ठकुरानी लौह अयस्क की नीलामी हुई तो सरकार को होगा करोड़ों का नुकसान: कुलवंत सिंह बंटी
विधायक सरयू राय और खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने आयरन ओर के गे्ड की जांच करने की मांग सरकार की। ज्ञात हो कि ठाकुरानी अयस्क की नीलामी में सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है इसको लेकर विधायक सरयू राय और भाजपा नेता बंटी ने सीधे-सीधे ट्वीट कर मुख्यमंत्री को इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि ठकुरानी अयसक खदान में 101723.6 टन लौह अयसक और फाइंस की ई-नीलामी के लिए टेंडर 8 जून को जारी किया गया है. नीलामी की प्रतिक्रिया झारखंड राज्य खनिज निगम (एमएसटीसी लिमिटेड) की ऑनलाइन साइट ने होनी है.
विधायक सरयू राय व कुलबंत सिंह बंटी ने इस खदान नीलामी से पूर्व सरकार को आगे बढ़ने की अपील की है. नेता द्वय ने कहा कि इस खदान के आयरन ओर के ग्रेड की जांच एनएमएल से कराई जाए। खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रेड कम कर दिए जाने से सरकार को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।
कुलवंत सिंह बंटी ट्वीट कर कहा कि खनन विभाग की ओर से आयरन ओर के ग्रेडिंग में गंभीरता नहीं दिखाई गई। उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति है उसके चलते अयस्क की कीमत प्रति टन करीब ₹2000 कम मिलेगी.औने- पौने दाम पर नीलामी से राज्य सरकार को प्रति टन लाख टन पर 200 करोड़ का नुकसान होगा. हिसाब से देखें तो सरकार को इस खदान की नीलामी से 2 करोड़ 3 लाख 44 हजार 720 करोड का नुकसान हो सकता है।ऐसे में फिर से इसी ग्रेडिंग की जांच के वाजिब पैसे मिल सकेंगे।
उल्लेखनीय हो कि पदम कुमार जैन को यह माइंस पहले आवंटित की गई थी.2019 में खदान की लीज रद्द कर दी गई थी। पदम कुमार पर 334.74 करोड रुपए जुर्माना लगाया गया था। माइंस ट्रिबयूनल द्वारा जुर्माने की राशि बचे हुए लौह अयसक की नीलामी से वसूलने का निर्देश दिया गया है।
सरकार को हो रहे राजस्व की हानि पर विधायक सरयू राय और भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी का मत एक दिख रहा है ऐसे में सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है