लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन ने झारखंड में भाजपा को बड़ा झटका दिया है. खबर है कि भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी जल्द ही झामुमो में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक वे जमशेदपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. बीते कई दिनों से सियासी हलचल तेज थी कि वे कभी भी घर वापसी कर सकते हैं.
बता दें कि कुणाल षाड़ंगी ने अपनी राजनीति की शुरुआत झामुमो से ही की थी. साल 2014 में वे बहरागोड़ा विधानसभा से झामुमो की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे.
लेकिन साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा दामन थामा तो पार्टी ने उन्हें फिर से उसी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन झामुमो के समीर मोहंती से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.