भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी और भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर सराहना की। उन्होंने इस अभियान को आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व के साथ देश के जवानों के शौर्य की प्रशंसा की। गुंजन यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की शक्ति और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का स्पष्ट प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दृढ़संकल्प के साथ इस अभियान को अंजाम दिलवाया, वह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।