जो खानदानी रईस हैं वो मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है : प्रेम झा
जमशेदपुर। बर्मामाइंस स्थित रघुवर नगर में राजनीतिक दल के उपद्रवी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए ओछी कृत्य की भाजपा महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। मंगलवार को जारी बयान में प्रेम झा ने इसे विकृत मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि पिछले एक साल में अपनी नाकामी को छुपाने के लिये कुछ लोग पूर्व में किये गए रघुवर सरकार के जनप्रिय कार्यों पर कालिख पोत रहे हैं, पर वो ये नही जान रहे है कि ये वही कालिख है जो पिछले एक साल से जनता पूर्वी के विधायक के ऊपर निरंतर लगा रही है। जमशेदपुर की जिस भी गली से गुजरे तो सड़क, नाली, लाइट एवं पार्क बिना किसी के पूछे रघुवर दास के विकास कार्यों की व्याख्यान करती है। नए उपजे राजनीतिक दल के उपद्रवी कार्यकर्ताओं द्वारा विकास पट्ट पर जननेता रघुवर दास का नाम मिटाने की मंशा से सिर्फ यही साबित होती है कि जमशेदपुर की जनता उनसे व उनके विधायक जी से किसी भी विकास कार्य व जनहित के कार्यो की उम्मीद ना रखे। अगर जनता ऐसे दल के कार्यकर्ताओं से आरोप प्रत्यारोप के बाद विकास की उम्मीद रखती है तो वह रात्रिकाल में सूर्य के प्रकाश की अपेक्षा करना है।