जम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा विधायक ने कठुआ में लापता तीन नागरिकों का मुद्दा उठाया
जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने कठुआ जिले के एक गांव से तीन नागरिकों के लापता होने का मुद्दा उठाया और सरकार से जवाब मांगा।
अधिकारियों ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन लोग बृहस्पतिवार की रात लापता हो गए और कठुआ जिले के लोहाई मल्हार इलाके में उन्हें ढूंढ़ने के लिए अभियान जारी है।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्य सतीश शर्मा ने बिलावर विधानसभा क्षेत्र के लोहाई मल्हार इलाके में लापता नागरिकों के बारे में सदन को सूचित करने के लिए व्यवस्था का प्रश्न उठाया।
शर्मा ने कहा, ‘‘मैं आपको तीन नागरिकों के लापता होने के बारे में सूचित करना चाहता हूं और हम इस संबंध में सरकार से जवाब चाहते हैं।’’
विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथेर ने जवाब में कहा कि प्रश्नकाल शुरू हो चुका है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रश्न बाद में लिया जाए।