वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा अबुवा आवास योजना में गड़बड़ी और बीना किसी वर्ग स्तरीय नियम के तहत अबुवा आवाज को लागू कर बड़े भ्रष्टाचार के निमित हेर फेर बंदर बांट के खिलाफ जुगसलाई विधानसभा के भाजपा नेता विमल बैठा ने ग्रामीणों के साथ जमशेदपुर उपयुक्त कार्यालय में लिखित ज्ञापन सौंपा
जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत ग्राम गोबर घुसी में अबुवा आवास योजना गरीब परिवारों को मिलने के बजाय वहा के जमीदारों को पैसे वालो को व्यापारियों को और जिनका पहले से ही प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे योजना से आवास प्राप्त है।। वैसे लोगों को वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों के मिली भगत और उनके सहयोग से दोबारा से आवास उपलब्ध हो रहे हैं।। वहां की आम जनता गरीब परिवार पूरी तरह से सरकार के इस योजना के विरोध में खड़े हैं
गरीबों को मिलने वाली आवाज अमीरों को मिल रही है।। इस मामले को लेकर जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत गोबर घुसी के ग्रामीणों ने भाजपा नेता विमल बैठा के समक्ष अपनी बातों को रखा भाजपा नेता विमल बैठा ने ग्रामीणों के साथ वर्तमान सरकार को घेरते हुए आज इस मामले पर जमशेदपुर उपायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपा।।।