ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा नेता दिनेश कुमार का बयान – ‘मोदी है तो मुमकिन है’
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता पर राष्ट्र भर में गर्व और उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा — “ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब देश की कमान एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता के हाथों में हो, तो असंभव भी संभव बन जाता है। भारतीय सेना के साहस, समर्पण और रणनीतिक कौशल पर पूरे देश को गर्व है। यह सिर्फ सैन्य सफलता नहीं, बल्कि ‘नए भारत’ की संप्रभुता, आत्मबल और सुरक्षा नीति का भी प्रतीक है। मोदी है तो मुमकिन है – यह सिर्फ नारा नहीं, हर सफल मिशन की हकीकत है।”
दिनेश कुमार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सेना के प्रत्येक जवान को नमन करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत अब किसी भी चुनौती का जवाब अपने शर्तों पर देने में सक्षम है।