भाजपा नेता अभय सिंह ने पूरे मामले पर अभिज्ञता जाहिर की
जमशेदपुर के काशीडीह में घर निर्माण करा रहे गृह स्वामी से भाजपा नेता अभय सिंह के भाई दिलीप और निर्भय सिंह द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं वृद्धा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है पीड़ित 75 वर्षीय पार्वती देवी और उसके पुत्र चंद्रशेखर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग काशीडीह लाइन नंबर 9 होल्डिंग नंबर 255 के वासी है पुरखो से वे लोग वहां वास करते आए हैं 2017 में उनके द्वारा पुराने भवन की जगह नया बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए मानगो के रहने वाले मोहम्मद शागिर को ठेका दिया गया है भाजपा नेता अभय सिंह से राष्ट्र संवाद ने दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार किया
[su_youtube url=”https://youtu.be/arlg8_jUySE”]
जिसके बाद से निर्भय सिंह और दिलीप सिंह दोनों घर बनाने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग करते आ रहे हैं नहीं देने पर मजदूरों के साथ मारपीट कर भगा दिया जाता था पर इस तरह का भयादोहन करने से ठेकेदार द्वारा कुछ रुपया इन्हें दी गई लेकिन अब दोनों भाई चंद्रशेखर सिंह से एक फ्लैट या फिर 10 लाख रुपये पिछले कुछ दिनों से मांग करने लगे जिससे इनकार करने पर बुधवार को निर्भय सिंह निर्माण स्थल पर पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया और सामानों को भी फेंक दिया गया यह देख चंद्रशेखर सिंह की मां पार्वती देवी इस तरह की हरकत करने से मना किया तो निर्भय सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई जो वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई चंद्रशेखर इससे पूर्व साकची थाना और झारखंड सरकार से शिकायत की थी लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी का परिणाम स्वरूप आज वृद्धा के साथ मारपीट की है।