दलित विरोधी हैं हेमंत सरकार: कमलेश राम
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश राम ने नारायणपुर थाना अंतर्गत चिरुडीह गांव के महादलित कालीपद तुरी के परिवार से समाहरणालय परिसर में मिले जहां ये लोग पिछले दस दिनों से खुले आसमान में अपना जीवन गुजार रहे है उन्होंने बताया कि महादलित के 19 सदस्यीय परिवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के करीबी रमजान मियां एवं कई मुस्लिम दबंगों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए हमेशा मारपीट कर कई हथकंडे अपनाते रहे जब महादलित परिवार धर्म परिवर्तन नहीं किए तब दबंगों ने यह महादलित परिवार के ना सिर्फ जमीन छीन ली बल्कि इनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली आवास को ध्वस्त कर दिया और पूर्ण में जो भी घर था उस घर को भी दबंगों ने अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है इस सरकार की विचारधारा गरीब, दलित , शोषित पीड़ित के हक को छिनने वाली है! दस दिनों से पीड़ित महादलित परिवार खुले आसमान में बैठकर हक के भीख मांग रही है परंतु सरकार को ये नही दिख रहा है! आज मुख्यमंत्री समेत पूरे सरकार मधुपूर उप चुनाव में किस मुंह से वोट मांग रहे हैं इन्हें वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नही है मधुपूर से तीस किलोमीटर दूर जामताड़ा में वहां के विधायक इरफान अंसारी के सहयोगी दबंगों ने कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं अगर थोड़ा सा भी नैतिकता होती तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वहां के विधायक इरफान अंसारी को मधुपूर छोड़ जामताड़ा जाकर पीड़ित दलित परिवार से मिलते, पर ऐसा नही करेंगे क्योंकि इन्हे तो विकास की नही वोट की राजनीति करनी है! साथ ही साथ श्री कमलेश राम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द रमजान अंसारी के साथ अन्य के ऊपर एसटी/ एससी अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत केस कर जेल भेजा जाए तथा दोषी पदाधिकारी को निलंबित करते हुए महादलित परिवार को उनका अपना जमीन वापस कराने के साथ – साथ सुरक्षा की गारंटी दी जाए अन्यथा भाजपा इस लड़ाई को देश स्तर पर ले जाएगी!मौके पर जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, कमलेश कुमार, धनंजय महतो, महावीर महतो एवं कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे*।