भारत देश में कोरोना रोधी वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूर्ण होने पर भाजपा देश भर में खुशियां मना रही है , जमशेदपुर में भी जिला भाजपा एवं युवा भाजपा के तत्वाधान में मानव श्रृंखला बनाकर देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया ।
गौरतलब हो कि भारत देश मे बने वैक्सीन को बाहरी देशों में एक्सपोर्ट करने के बावजूद काफी कम समय मे भारत ने 100 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन देने का कार्य पूर्ण किया है , ऐसे में भारत विश्व भर में पहला देश बन चुका है जिसने 100 करोड़ वैक्सीन के डोज को पूर्ण किया है , इस उपलक्ष्य में भाजपा देश भर में अलग अलग माध्यमो से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रही है , जमशेदपुर के कदमा रंकनी मंदिर के समक्ष जिला भाजपा तथा युवा भाजपा ने मिलकर 100 करोड़ के आकार का मानव श्रृंखला बनाकर देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया साथ ही उम्मीद जताई है कि जल्द ही देश कोरोना मुक्त हो जाएगा ।