भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट ने बांटा 50 कलाकारों के बीच सुखा राशन
जमशेदपुर 8 जून – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन श्री भरत सिंह एवं ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आज भरत सिंह के साकची स्थित कार्यालय में जमशेदपुर के 50 कलाकारों के बीच सुखा राशन वितरण किया! इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के ये कलाकार शादी पार्टी में कार्यक्रम करके अपना परिवार चलाते हैं, लॉकडाउन के कारण विगत कई महीनों से शादी एवं अन्य प्रकार के समारोह पर सरकार द्वारा पाबंदियां लगाई गई है! जिस कारण से इन कलाकारों के आय का साधन रुक गया है! क्योंकि इनके पास आय का कोई अन्य साधन नहीं है इसलिए इन कलाकारों की सारी जमापूंजी भी समाप्त हो गई है ऐसे में ये अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण भी बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं! इसलिए आज हम लोगों ने इन लोगों की सहायता के लिए सूखा राशन वितरण किया है ताकि इन्हें अपनी परेशानी से कुछ राहत मिल सके! आज के इस वितरण में श्री सिंह के साथ शक्ति सिंह, मनोज सोनी, एस.पी.सिंह, संजीव मिश्रा, जयमंगल झा, रविशंकर सिंह, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम, डॉक्टर जिया, दीपक सिंह, पप्पू शर्मा, अमन शर्मा, मनिंदर शर्मा, मोंटी अग्रवाल, राम उदय ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे! साथ ही श्री सिंह ने आए हुए सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए क्योंकि जितनी जल्दी हम इस कोरोना को खत्म करेंगे उतनी ही जल्दी हमें इस लॉकडाउन से छुटकारा मिलेगा और परिस्थितियां सामान्य होगी!