भाजपा नेता अभय सिंह ने मानगो में अवैध जमीन के काले कारोबार में संलिप्त सफेदपोश के ख़िलाफ़ जांच की मांग उठाई
राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक समेत प्रमुख अधिकारियों को भेजी पत्र की कॉपी
बिरसा नगर के बाद अगर कहीं अवैध जमीन के काले कारोबार का धंधा चलता है तो वह मानगो है. अवैध जमीन की खरीद बिक्री का धंधा बिरसानगर की तरह ही मानगो में भी फलता फूलता है और हत्याओं का दौर भी चलता है. भाजपा नेता अभय सिंह ने मानगो क्षेत्र के जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े मुद्दे को उठाया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक को लिखें अपने पत्र में भाजपा नेता ने मानगो डिमना बस्ती के मंगल कॉलोनी में करोड़ो रूपये की सरकारी एवं आदिबासी जमीन को एक अपराधी द्वारा बेचने के मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है. पुलिस महानिदेशक को भेजे अपने पत्र में भाजपा नेता ने कहा है कि एक माफिया अपराधी के द्वारा बिगत दिनों नेशनल हाइवे के डिमना बस्ती मंगल कॉलोनी में करोड़ो रूपये की सरकारी जमीन बेची गई और यह सर्वविदित है । उस अपराधी को एक बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त था । जनप्रतिनिधियों के आका बनने के कारण स्थानीय थाना या पुलिसकर्मियों की हिम्मत नही होती थी इसके कारण जमीन माफियाओ का हौसला बुलंद था । अपराध कर जिसे जेल के सलाखों के बीच होना चाहिए था, वे जनप्रतिनिधि के साथ घूमते थे । पूरा मानगो अशांत हो गया यहां तक उक्त नेता द्वारा जगह जगह जमीन माफियाओ को प्रश्रय देने के कारण आये दिन सरकारी जमीन को हथियाने के लिए खून खराबा तक हुआ पर स्थानीय जनप्रतिनिधि की रहस्यमय चुप्पी बनी रही । जमशेदपुर में यह धंधा बिना नेता या पुलिस के सह के बिना नही फल फूल सकता है। जब तक ऐसे सफेदपोशो का खुलासा नही होगा तब तक शहर में अपराध रुक नही सकता. भाजपा नेता अभय सिंह ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि 2005 के बाद यह सिलसिला प्रारम्भ हुआ जो 2019 आते आते रक्तरंजित बन गया । जमीन विवाद में कार्यकर्ताओं को आपस मे लड़ाकर ऐसा बना दिया गया की वे एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए यहां तक दो भाजपा निर्दोष कार्यकर्ता भी मारा गया । उन्होंने बीजेपी से आग्रह किया है कि विगत 20 बर्षों में मानगो के सरकारी जमीन की किसके संरक्षण में लूट पाट की गई । एस आई टी टीम का गठन कर इसकी जांच कराई जाए तो ही इसका खुलासा हो पायेगा। अपने पत्र की कॉपी भाजपा नेता ने अंकित लोगों को भेजी है.
1..माननीय मुख्यमंत्री
झारखंड सरकार
2. श्री बाबूलाल मरांडी जी
प्रतिपक्ष नेता विधायक दल
भाजपा
3..श्रीमान आरक्षी उपमहानिरीक्षक
कोल्हान प्रमंडल
4.. माननीय उपायुक्त
जमशेदपुर
5… श्री मान वरीय पुलिस अधीक्षक
जमशेदपुर
6.. श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक