संजय झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर ,बिहार: समस्तीपुर जिले के बिथान थाने के पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।चोरी के बाइक के साथ 2चोर को गिरफ्तार किया गया है।इस संदर्भ में रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिए है कि29मई को तेलनी ढाला के पास दो अपराधियों द्वारा बाइक चोरी कर लिया गया जिसका सफल उद्भेदन कर बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के पीर नगर से चोरी के बाइक बरामद किया गया साथ ही इस घटना में संलिप्त दो अपराधी तेलनी ग्राम के बिनोद महतो उर्फ बिंदिया महतो के पुत्र बमबम महतो और रंजन महतो के पुत्र श्रवण महतो को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।