◆धरती आबा को शौर्य संस्था ने किया नमन।।
◆बिरसा मुंडा जी सदा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहेंगे – राजा
स्वाधिनता संग्राम के युवा क्रांतिकारी जिन्होंने आदिवासी एवं वनवासी समाज के जल,जंगल,जमीन के अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए मातृभूमि केलिए अपने प्राणों की आहुति दी, वैसे योद्धा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर शौर्य संस्था के द्वारा बिरसानगर संडे मार्किट स्तिथ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि बिरसा मुंडा जी ने युवा अवस्था में अंग्रेज़ी हुक़ूमत को ललकारा था। अपनी मातृभूमि के रक्षार्थ एवं जल,जंगल,जमीन तथा अपने कुटुम्ब व मुंडारी पहचान की रक्षा करने हेतु युवा बिरसा मुंडा जी ने सन् 1895 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ‘उलगुलान’ का आगाज किया और गिरफ्तार होने उपरांत कारागार में स्वास्थ में लगातार गिरावट के कारण सन् 1900 ई को केवल 25 वर्ष की आयु में अपने माटी की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। वह सदा युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गए।
मौके पर मुख्य रूप से दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, सुनील बारी, धर्मेंद्र प्रसाद, शैलेश गुप्ता, काजू सांडिल, तेजिंदर सिंह जॉनी, अनिल अग्रवाल, सन्नी सिंह चौहान, संजय शर्मा, धनेश्वर सिंह, अमित मिश्रा, संजय कुमार, एस कार्तिक, ओम पोद्दार, क्रुपा गोप, मनीष पाण्डे एवं अन्य उपस्तिथ थे।