बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बछवाड़ा (बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित रामरुप मध्य विद्यालय रानी के प्रांगन में शनिवार को बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में भैरव भारती कबड्डी क्लब द्वारा स्वर्गीय अनिल सुमित स्मृति में दो दिवसीय 47 वीं बिहार राज्य सीनियर महिला व पुरुष जोनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरार बिहार राज्य के पांच जिले बेगूसराय,समस्तीपुर,खगड़िया, लख्खीसराय व शेखपुरा से पांच महिला व पांच पुरूष वर्ग के टीम ने भाग लिया। बिहार राज्य सीनियर महिला व पुरुष जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने फीता काटकर किया। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक द्वारा आये हुए अतिथि का स्वागत फुल माला व चादर देकर किया गया। प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ ने कहा कि किसी भी खेल से मानसिक व शारिरिक दोनो का विकास होता है। युवाओ को खेल के दौरान खेल की भावन से खेलना चाहिए।जो आत्म विश्वास के साथ खेलता है हमेशा जीत उसी की होती है। उन्होने कहा कि खिलाड़ी को हार जाने पर उसे मायुस नही होना चाहिए बल्की खेल के दौरान अपनी गलती को ढुढ़ना चाहिए और उस गलती से सिख लेना चाहिए।जो अपनी गलती से सिख लेता है वह हमेशा आगे बढ़ता है। कबड्डी खेल की शुरूआत पुरूष वर्ग कि टीम से किया गया।जिसमें समस्तीपुर व लख्खीसराय की टीम ने भाग लिया।जिसमें लखीसराय की टीम ने 44 अंक अर्जित किया। जबकि समस्तीपुर की टीम ने मात्र 18 अंक अर्जित कर सकी। वही लख्खीसराय की टीम को 28 अंक के साथ खेल में अपना स्थान बना लिया। दूसरा मैच बेगूसराय व खगङिया के बीच खेला गया। खेल के दौरान दोनो टीम की खिलाड़ी 23-23 अंक के साथ बराबर पर रहा। जिसके बाद आयोजक द्वारा दोनो टीम को समान्य अंक दिया गया। खेल के तीसरे मैच में बेगूसराय व खगड़िया महिला वर्ग के टीम द्वारा खेला गया। जिसमे बेगूसराय की टीम ने 42 अंक अर्जित किया। जबकि खगङिया की टीम ने मात्र 9 अंक पर सिमट गई। वही बेगूसराय की टीम ने खेल में अपना स्थान बरकरार रखा। खेल के चौथे मैच के दौरान पुरुष वर्ग में लख्खीसराय व खगड़िया के बीच खेला गया। जिसमें लख्खीसराय की टीम ने 33 अंक अर्जित किया।वही खगड़िया की टीम ने मात्र 16 अंक पर सिमट गई।पांचवां मैच बेगूसराय व समस्तीपुर के बीच खेला गया।जिसमें बेगूसराय की टीम ने 26 अंक प्राप्त किया। वही समस्तीपुर की टीम ने 15 अंक पर सिमट गई। वही छठ्ठा मैच खगड़िया व लख्खीसराय की महिला टीम के द्वारा खेला गया। जिसमें लख्खीसराय की टीम ने 48 अंक प्राप्त किया। वही खगड़िया की टीम ने मात्र 10 अंंक ही प्राप्त कर सका। मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संध के पुर्व सचिव सुधाकर राय,बेगूसराय कबड्डी प्रतियोगिता के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह उर्फ पन्नलाल,प्रखंड सचिव आदित्य कुमार अंंम्बर आयोजक समीति के मिडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार,राकेश कुमार उर्फ दारा,निर्णायक समीति के राजीव कुमार राय,पवन कुमार,नंदन कुमार,लिलाबुज, रामप्रीत,पुल्कित कुमार,प्रकाश कुमार समेत हजारो की संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद थे।