पटना: राजधानी पटना के नदी थाना के जेठूली गांव में गोलीबारी हुई है। गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। जिन्हें NMCH से PMCH रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के परिजन संजीत कुमार ने बताया कि
पूरा मामला पार्किंग को लेकर है। उन्होंने बताया कि उनका भतीजा अपने निजी जमीन में गाड़ी लगा रहा था। तभी गांव के दबंग उमेश राय, बच्चा राय अपने लोगों के साथ आ धमके और विवाद करने लगे। जिसकी शिकायत थाने में भी की गई थी।
उन्होंने आगे बताया कि जब हमले हो रहे थे, उस वक्त 112 समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन दबंगों को गोलीबारी करने से नहीं रोक पाए। देखते ही देखते उमेश राय, बच्चा राय के साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमें मेरे भतीजे गौतम कुमार ( 22 वर्ष ) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि रौशन कुमार ( 18 वर्ष ) की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जबकि मेरे तीन परिजनों चनारिक राय ( 45 वर्ष ) मोनारिक राय ( 48 वर्ष ) नागेंद्र राय ( 35 वर्ष ) की स्थिति नाजुक बनी हुई है।