बिहार चुनाव: नड्डा बोले – विकास और विनाश की लड़ाई, राजग ही विकल्प
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बिहार: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिहार विधानसभा चुनाव को ‘विकास’ और ‘विनाश’ के बीच की लड़ाई करार दिया। उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल सत्ता पाने के लिए गठित अपवित्र गठबंधन हैं।
नड्डा ने राजद की तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की घोषणा पर सवाल उठाया और लालू प्रसाद की पार्टी को “रंगदारी, जंगलराज और दबंगई” का प्रतीक बताया। उन्होंने राजद के चुनावी वादों और अपराधियों को उम्मीदवार बनाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने और विकास की राह पर लाने के प्रयासों को रेखांकित किया। नड्डा ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार में रेल बजट बढ़ाने, 26 वंदे भारत ट्रेनों का लाभ और महिलाओं के लिए रोजगार योजनाओं जैसे कदमों का उल्लेख किया।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 10 नए हवाई अड्डे बन रहे हैं, मखाना बोर्ड किसानों की आय बढ़ाएगा और युवा आयोग युवाओं के जीवन में परिवर्तन लाएगा।
नड्डा ने मतदाताओं से अपील की कि वे राजग उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाकर बिहार में विकास की गति बनाए रखें और राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का सपना पूरा करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस चुनाव में राजग के साथ विकास और महागठबंधन के साथ विनाश का विकल्प जनता के सामने है।


