सीवान. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में खान बंधुओं के नाम से पहचान रखने वाले रईस खान व अयूब खान शामिल हो गए है. अयूब खान व रईस खान, जिनके नाम से एक समय पूरे बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश में आतंक फैला हुआ था. उन्होने शुरू में नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होने की कोशिश की थी. लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि नीतीश ने उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी.
इसके बाद अब खान बंधुओं ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रमुख चिराग पासवान की मौजूदगी में एलजेपी (आरवी) की सदस्यता ली. सीवान के सहुली हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित मिलन समारोह के लिए खान बंधुओं ने पार्टी सुप्रीमो के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की थी. पार्टी ने एक्स पर लिखा कि आज सिवान के साहुली हाई स्कूल में चिराग पासवान के प्रेरणादायक नेतृत्व में बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट व नव-संकल्प अभियान से प्रेरित होकर मो अयूब खान व मोहम्मद रईस खान ने हजारों समर्थकों की उपस्थिति में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी ने लिखा कि उनका पार्टी में शामिल होना पार्टी की प्रतिबद्धता
को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में उमड़े विशाल जनसैलाब को संबोधित किया. वहींए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने संकेत दिए कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला महागठबंधन पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को अपने साथ जोड़ सकता है. प्रसाद मकर संक्रांति के अवसर पर भोज के निमंत्रण पर पारस के घर पहुंचे. प्रसाद के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी भी थे.