सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ मनायें बकरीद।
भगवानपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद पर्व मनायें.असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाते पकड़ा गया तो उन्हें किसी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा.उपर्युक्त बातें भगवानपुर थाना परिसर में सोमवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में भगवानपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने कही.इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर राम निवास ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की.उन्होंने तमाम प्रबुद्धजनों से सोशल मीडिया एवं अफवाहों से परहेज करने की बात कहीं.वहीं कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व मनायें, खासकर सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करने की बात कहीं.इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के चिन्हित मस्जिदों एवं इदगाहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.उन्होंने आमजनों से अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करने की बात कहीं.बैठक में प्रखंड प्रमुख सत्रुधन कुमार जिलापरिषद सदस्य रामस्वार्थ साह सरपंच प्रतिनिधि रंजन कुमार मुखिया बनारशी साहनी मुखीया प्रतिनिधि शुजीत कुमार जदयु नेता शुनील कुमार राय, नीरज कुमार बिंध्याचल राय भाजपा नेता निरंजन कुमार, सीपी आई अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान लोजपा नेता अनिल पासवान पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय सहित अनेक लोगों ने अपना विचार रखा.तथा प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया.