बूढ़ी गंडक का अधिकारियों ने किया निरिक्षण
निशांत भारद्वाज
भगवानपुर ।संजात बूढ़ी गंडक नदी में कटाव को देखते हुए रोसरा एसडीओ.भगवानपुर सीओ वीणा भारती भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार भगवानपुर ने ग्रामीणों के शिकायत पर क्षेत्र का निरीक्षण किया निरीक्षण उपरांत यह देखा गया कि, यदि इस पर कोई तत्काल कार्य नहीं हुआ तो आने वाले समय में संजात का स्थिति पूर्व में 2007 में जो बसही में हुआ था वहीं घटना हो ना हो संजात में घट सकता है जिसको देखते हुए ग्रामीणों को सीओ के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि तत्काल इसमें जो कार्य हो पाएगा वह किया जाएगा उसके बाद जब पानी का लेवल नीचे जाएगा तो इसमें परमानेंट व्यवस्था किया जाएगा और उनके द्वारा यह कहा गया कि मैं अगले बैठक में डीएम साहब को संज्ञान में इस बात को देंगे उसके बाद यथाशीघ्र इस पर कार्य शुरू हो जाएगा, इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार झा सामाजिक कार्यकर्ता देव बालक चौधरी मनीष कुमार झा उप मुखिया पंकज कुमार साह, एवं संजात के, ग्रामीण उपस्थित थे।
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में दो गिरफ़्तार
भगवानपुर ,(बेगूसराय )कांड संख्या 156/21 के प्राथमिकी अभियुक्त मुरारी शर्मा एवं अमरनाथ शर्मा दोनों पिता बच्चन शर्मा उर्फ बच्ची शर्मा को भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो पक्षों में आपस मे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने करबाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।