नाग पंचमी मेला का हुआ आयोजन
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ।बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध नाग पंचमी मेला भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत संजात, सलेश स्थान में श्रद्धालुओं उमड पड़ी* प्रखंड के संजात गांव स्थित माँ भगवती पूजा समिति संजात मंदिर में बुधवार को नागपंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रधान पुजारी बाबू लाल पासवान ने पूजा करायी.मंदिर समिति के सचिव दुखन पासवान ने बताया कि हर साल मां भगवती के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं का भीड़ उमड पड़ती है ।
सर्पदंश के शिकार लोग मां भगवती के दरबार में पहुंचते हैं. मंदिर कमेटी के संरक्षक राजपति पासवान ने बताया कि नागपंचमी पर यहां न सिर्फ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बल्कि बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार व जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैंं.
नागपंचमी के अवसर पर संजात के विभिन्न विषहरी स्थानों में नाग देवता की पूजा विधि–विधान के साथ की गई. श्रद्धालुओं ने विषहरी स्थानों में कच्चे मिट्टी के पात्र में दूध तथा धान के लावा चढ़ाकर नाग देवता को प्रसन्न किया. मौके पर उपस्थित, कृष्ण कुमार राय, दरोगा पासवान, संजय पासवान, स्थानीय शिक्षक नंदन चौरसिया आदि लोग पूजा अर्चना की!