मंसूरचक थाना क्षेत्र में लोडेड पिस्टल के साथ कुख्यात अपराधी गिरफतार
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :थाना क्षेत्र के गौसपुर चौवट्टा के निकट बुधवार को पिस्टल लहरा रहे कुख्यात अपराधी को मंसूरचक थाना के सअनि निर्मल कुमार सिंह ने सैफ वल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी कि पहचान सीमावर्ती विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कमराईन गांव निवासी युगेश्वर सिंह का पुत्र नवीन कुमार सिंह के रूप में किया गया। मंसूरचक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि नवीन कुमार सिंह को कुछ माह पूर्व भी मंसूरचक थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा पूर्व में आर्म्स एक्ट मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल लूट आदि के तीन मामले मंसूरचक थाना में दर्ज हैं।जेल से छूट के आने के उपरांत नवीन ने पुनः मंसूरचक थाना क्षेत्र में आतंक का माहौल कायम कर दिया था। नवीन सिंह पर मंसूरचक व विभूतिपुर थाना क्षेत्र सहित कई थाना क्षेत्रों में हत्या लूट के दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। कुख्यात की गिरफ्तारी से मंसूरचक के सीमावर्ती क्षेत्र गोसपुर सोहिलबाड़ा आदि गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है ।
फरारी अभियुक्त रौशन सिंह गिरफ्तार
भगवानपुर ।भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने थानकाण्ड संख्या 80/21 के फरार आरोपी जोकिया निवासी रौशन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इन पर शराब मामले में केस दर्ज था।इन दिनों लगातार थानाध्यक्ष मनीष कुमार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर पकड़ धकड़ शुरू कर दिया है ।