9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर छात्र नौजवानों का शिक्षा एवं रोजगार के सवाल पर होगा समाहरणालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन :अमीन हमजा
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय,सभी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज,सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के सवाल पर एवं बेगूसराय के फर्टिलाइजर,रिफाइनरी एवं अन्य नए कारखानों में बेगूसराय के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के सवाल पर 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एवं ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय के छात्र नौजवानों को एकत्रित कर समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेगा। उपर्युक्त बातें बलिया में 9 अगस्त क्रांति दिवस पर होने वाले समाहरणालय पर प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक एवं प्रचार अभियान चलाकर कार्यक्रम का आगाज करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा एवं जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान ने जानकारी देते हुए कहा।
राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि 9 अगस्त क्रांति दिवस है इसी दिन पटना में यूनियन जैक का झंडा उतार कर तिरंगा झंडा लहराया गया जिसमें 7 शहीद हुए उसमें चार ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता थे इसलिए आगे आने वाले 9 अगस्त को बेगूसराय से शिक्षा एवं रोजगार के सवाल पर नई क्रांति की शुरुआत एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ मिलकर समाहरणालय पर प्रदर्शन से करेगा।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एवं ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेतृत्व कर्ताओं की बैठक हुई थी जिसमें 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर समाहरणालय पर शिक्षा एवं रोजगार के सवाल पर आक्रोश प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था।
उसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज दिनांक 23 जुलाई 2021 को बलिया अंचल अध्यक्ष मोहम्मद सैफ उर्फ सन्नी एवं राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रचार अभियान चलाया गया।
प्रचार अभियान के दौरान छात्र एवं नौजवान नेताओं ने छात्र नौजवानों को एकत्रित कर 26 जुलाई को बलिया में छात्र नौजवानों की संयुक्त बैठक एवं 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर समाहरणालय पर होने वाले आक्रोश पूर्व प्रदर्शन में भाग लेने की अपील कर रहे थे।
मौके पर मोहम्मद इरशाद,विपिन कुमार बिट्टू कुमार,धीरज कुमार, रामकुमार, मोहम्मद ओसामा सन्नी,सरफराज,दीपक कुमार, नीतीश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।