गाँव और टोले मुहल्ले की सफाई के लिये सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये कुड़ादान
छौड़ाही के सहुरी पंचायत में लगा कुड़ादान।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
छौड़ाही(बेगूसराय):-प्रखंड क्षेत्र के सहुरी पंचायत में स्वच्छता के दृष्टिकोण से पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर कुड़ादान लगाया गया है।जानकारी देते हुये पंचायत के मुखिया रामसेवक पासवान ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों और विधालयों में कुड़ादान लगाया गया है।मुखिया श्री पासवान ने आगे बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्रों के परिसर में कुड़ादान लगाया जाना प्रस्तावित है।जहाँ जल्द ही कुड़ादान लगा दिया जायेगा।कचरा प्रबंधन और पंचायतों के टोले मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से कुड़ादान लगाया गया हुआ।उन्होंने कहा कि टोले मोहल्ले में इधर उधर कुड़ा कचरा फेंका जा रहा था।जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है,और बीमाड़ी फैलती भी है।इसके मद्देनजर सरकार ग्राम पंचायत के माध्यम सभी कचरा प्रबंधन के लिये निर्णय लिया।उसी निर्णय का परिणाम पंचायत क्षेत्र में आपलोगों के बीच है।उन्होंने संपूर्ण पंचायत वासियों से आह्वान किया है कि अब जबकि क्षेत्र के टोले मोहल्ले के सार्वजनिक स्थलों पर कुड़ादान लग गया तो घर बाहर कुरा कचड़ा को नहीं फेककर कुड़ादान में डाले,ताकि जमा कचड़ा को गाँव के बाहर निर्धारित स्थल पर फेका जा सके।जिससे गाँव में प्रदुषण फैलने से रोका जा सका।मुखिया ने कहा कि एक कुड़ादान में सुखा और दुसरे में गीला कचड़ा डाले।जिससे कुरा की उठाव में ज्यादा परेशानी नहीं हो।कुड़ादान लगने के बाद अब पंचायतवासियों को कचरा फेकने के लिये इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।मुखिया पंचायत प्रतिनिधियों सामाजिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और युवाओं से आह्वान किया है कि कुड़ादान में कचरा फेकने के लिये अपने अपने क्षेत्र में जागरूक करें।