दूषित वायुमंडल के लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प
आरोग्य संजीवनी अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद ने किया मध्य विद्यालय में पौधरोपण
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय/बखरी। विद्यार्थी परिषद बखरी इकाई के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण की संकल्पना से निरंतर हरे पेड़ पौधे लगाये जा रहे है. इस कड़ी में सोमवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी में अभाविप कार्यकताओ ने अभियान के तहत दर्जनों फालदार पौधे लगाएं.साथ ही पर्यावरण के प्रति छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया. विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने परिषद कार्यकर्त्ताओं के अभियान का समर्थन किया व सभी छात्रों से अपने घरों में एक-एक पौधे लगाने की अपील की.मौक़े पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह परमार ने कहा कि हम सभी आम जनों का कर्तव्य बनता हैं कि हम सभी पर्यावरण के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए आगे आए और अपने आसपास औषधीय पौधे आवश्य लगाए। जिससे स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब जब देश और समाज के ऊपर संकट आयी है तब तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने आगे आकर समाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है। वैश्विक संकट कोरोना की इस महामारी में कार्यकताओ ने जिस अदम्य साहस के साथ गांव गांव जा कर लोगो के बीच सेवा का कार्य किया आपने आप में मिसाल है।वहीं नगर मंत्री मनीष कुमार एवं सहमंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। जिसके लिए हरे भरे पर्यावरण की रक्षा आवश्यक एवं जन उपयोगी है।करोना महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी पर्यावरण की भूमिका की अहसास बखूबी हम सब को करा दिया है। युवा निश्चित रूप से अपने अपने आसपास में पेड़ जरुर लगावे.व इसकी रक्षा का संकल्प ले. मौक़े पर नगर छात्रा प्रमुख-शिल्पी राठौड़,उजाला यादव,नगर सहमंत्री-प्रियांशु त्योहार,शिवम जालान,दीनदयाल वर्मा,आयुष झा, कोषाध्यक्ष-अनुराग केसरी, नगर कार्यकारणी सदस्य-रविन्द्र कुमार,केशव कुमार,सुमित केसरी,राजू गुप्ता,जितेन्द्र यादव,
पार्षद-प्रवीण कुमार जय जय
शिक्षक-चन्द्रजीत यादव,महेश पाठक,चंदन केशरी आदि मौजूद थे.