खोदावंदपुर : बूढ़ीगंडक नदी में डूबे मछुआरे की तलाश जारी, परिजन परेशान
भारत आर्य राष्ट्र पुस्तक का विमोचन
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय। रविवार की संध्या विधुत करंट की चपेट से बूढ़ीगंडक नदी में गिरे मछुआरे की तलाश जारी है.नुरुल्लाहपुर के ग्रामीणों द्वारा गोताखोरों की मदद से मछुआरे की खोज नदी के पानी में की जा रही है.परंतु घटना के 24 घंटे बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.प्रशासनिक स्तर से अभी तक लाश की खोज शुरू नहीं की गयी है.इससे परिजन परेशान हैं.
बताते चले कि रविवार की संध्या बूढ़ीगंडक नदी में नाव पर सवार होकर मछली मार रहे सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव के वार्ड छह निवासी रामानंद सहनी के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सहनी विधुत करंट की चपेट में आकर नाव से नीचे गिर गया और नदी के गहरे पानी में समा गया.
वहीं दूसरी ओर सोमवार की शाम घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे प्रभारी सीओ विजय प्रकाश एवं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को भी घटना की सूचना दे दी गयी है, एसडीआरएफ टीम पहुंचते ही नदी में हरसंभव शव की खोजबीन किया जायेगा.मौके पर उपप्रमुख नेतराम यादव, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, समाजसेवी विक्रम कुमार, पंकज कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.
भारत आर्य राष्ट्र पुस्तक का विमोचन
चन्दन शर्मा का रिपोर्ट
बेगूसराय ।हीरालाल चौक स्तिथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय के राजेंद्र स्मृति भवन में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सीताराम शास्त्री द्वारा लिखित पुस्तक “भारत आर्यराष्ट्र या हिंदुराष्ट्र और हिंदुराज्य घोषित हो”के विमोचन के अवसर पर जिला प्रचारक जीतेश ने कहा की”भारत हिंदुराष्ट्र है ही अब बस अपने राष्ट्र का सर्वांगीण विकास करना है”।
इस मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष शंभू कुमार,विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विकाश भारती,बजरंगदल विभाग संयोजक पंकज सिंह, संघ के सहकार्यवाह इंद्र प्रकाश जी व अन्य स्वयंसेवक भी मौजूद थे।