नावकोठी प्रखण्ड में विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड परिसर के मीटिंग हॉल में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस सम्मान समारोह की अघ्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार के द्वारा की गयी । वहीं इस सम्मान समारोह में प्रखण्ड के कर्मी व पदाधिकारी जो कि इस प्रखण्ड क्षेत्र से अपना योगदान देकर दूसरे प्रखण्ड क्षेत्र में अपना योगदान देने जा रहे कर्मी को फूल माला , डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया । जिसमें आवास सहायक ,पंचायत सचिव आवास पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायकजनसेवक, सहायक कृषि पदाधिकारि आर.टी.पी.एस कर्मी अंचल नाजीर अंचल प्रधान लिपिक,प्रखण्ड प्रधान लिपिक सहित सभी कर्मियों को सम्मानित किया गया।उनके किए गए अच्छे कार्य की समीक्षा की गयी और जहाँ पदस्थापन करने जा रहे हैं, वहां इसी तरह इमानदारी के साथ कार्य करने की कामना की गयी।कार्यक्रम के दौरान सांख़िकि पदाधिकारी संजय सिन्हा ने पुराने कर्मियों को बधाई दी और नए कर्मियों को साथ मिलकर इमानदारी पूर्वक कार्य करने की सलाह दी।प्रखण्ड पदाधिकारी निरंजन कुमार ने कहां कि हमारे पुराने कर्मी जिनकी आज विदायी समारोह है, उनकी कमी खलेगी और प्रखण्ड क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद किया जाएगा। नए कर्मी जो इस प्रखण्ड में योगदान दिए हैं उनसे आग्रह है कि दिए गए दायित्व का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेगें।