पेट्रोल-डीजल, गैस की मूल्यवृद्धि के खिलाफ ए आई एस एफ छात्र संगठनों ने निकाला साइकिल मार्च।
मंसूरचक प्रखण्ड में हुआ कार्यक्रम
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले पेट्रोल-डीजल, गैस के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें मनसूरचक पंचायत अध्यक्ष विकास कुमार एवं गोविंदपुर पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन कुमार के नेतृत्व में साइकिल मार्च मंसूरचक पंचायत भवन से नारेबाजी करते हुए पेट्रोल- डीजल, गैस की मूल्य वृद्धि वापस लो, निकलो बंद मकानों से जंग लड़ो बेईमानों से, बहुत हुई महंगाई पर मार शर्म करो मोदी सरकार, भाजपा जब से आया है महंगाई तथा बेरोजगारी छाया है जैसे विभिन्न नारों को लगाते हुए मंसूरचक ब्लॉक, पेठिया गाछी, मंसूरचक मेन बाजार, बैंक बाजार, समसा पुल, समसा पेट्रोल पंप, दुर्गास्थान, सिमरतल्ला चौक होते हुए फाटक चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गया। वहीं अतुल कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एआईएसएफ के अंचल मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि जब से यह मोदी सरकार देश के सत्ता पर काबिज हुआ है। तथा जब से यह सरकार बनी है लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है जब कांग्रेस की सरकार थी तब ये झूठे वादे कर लोगों से सत्ता में काबिज होकर डीजल- पेट्रोल, गैस के दाम 2014 की तुलना में आज लगभग 2 गुना के कगार पहुंचा दिया। सरसों का तेल सहित रोजमर्रा के जितने भी समान हैं सभी पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर दिया। जिससे गरीब तबके के लोग कर्ज के बोझ में दब चुके हैं। पिंटू कुमार ने कहा कि सरकार को डीजल -पेट्रोल, गैस को जीएसटी के दायरे में रखनी चाहिए।
वहीं मौके पर अंचल उपाध्यक्ष सूरज कुमार व सईद अनवर मोनू ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में विफल है इस सरकार को जल्द से जल्द महंगाई पर रोक लगानी चाहिए। पेट्रोल-डीजल गैस की मूल्यवृद्धि को जल्द ही वापस लेनी चाहिए नहीं तो हमारा संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा। वहीं मौके पर गुलशन, मोनू, हिरदेव, रंजन, चंदन, प्रवीण, विकास, उमाशंकर उर्फ बिट्टू, श्याम राय, राजन अतुल, पिंटू, सहित कई दर्जनों छात्र उपस्थित थे।