बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना (बिहार) खगड़िया में बेहद ही एक दर्दनाक हादसा की खबरें सामने आ रही है। हादसा जिले के हरंगीटोल ढाला (महेशखुंट) के पास रात्रि करीब 11 बजे की है। जहां ट्रक ऑटो की जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जिसमें मृतक में गौछारी निवासी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के दो पोता और एक पुत्री की मौत हो गई। जानकारी अनुसार पूरा परिवार महेशखुंट से मेला देखकर वापस घर आ रहे थे। जहां यह बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं। घटना के बाद महेशखूंट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया अस्पताल भेज दिया।
दुर्घटना में गंभीर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।