कदमा डीबीएमएस स्कूल की बड़ी लापरवाही, छुट्टी के पश्चात बिना परिजन के ही 4 साल के बच्चे को किया स्कूल से बाहर
एएसआई विनय कुमार सिंह ने दिखाई मानवता, बच्चे के स्कूल डायरी से उसके परिजन का नंबर निकाल उसे सही सलामत पहुंचाया घर
वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बचा बच्चा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
जब भी कोई मां बाप अपने नौनीहालों को स्कूल में पढ़ने के लिए छोड़ते है, तो उन्हे इस बात की तसल्ली होती है कि स्कूल में उनका दिल का टुकड़ा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, लेकिन जब स्कूल लापरवाही करता है, तो बात सीधे किसी मासूम की जान पर बन आती है।
एक ऐसा ही लापरवाही का मामला झारखंड के जमशेदपुर से आयी है। जहां जमशेदपुर स्थित कदमा डीबीएमएस स्कूल की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां समय से पहले स्कूल की छुट्टी होने पर 4 वर्ष के बच्चे को बिना किसी पैरेंट्स के आए स्कूल से छोड़ दिया दिया गया। वहीं स्कूल से निकलने के बाद बच्चा अकेले अपने घर सोनारी की ओर जाने लगा। जो चलते चलते कदमा के लिंक रोड पहुंच गया।
जिस पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी, तो ट्रैफिक पुलिस के एएसआई विनय कुमार सिंह चेकिंग छोड़ कर बच्चे को अपने पास बुलाकर उससे उसके घर के बारे मे जानकारी ली। वहीं बच्चे की डायरी से बच्चे की मां का मोबाइल नम्बर निकाला और बच्चे की सूचना परिजनों को दी, उसके बाद परिजन वंहा पहुंचे और अपने बच्चे को सकुशल घर ले गए।
वहीं एएसआई विनय कुमार ने बताया कि गाड़ियों की चेकिंग लगाई गई थी, बच्चे को देखा गया कि वह अकेला आ रहा है। वहीं एक वाहन की चपेट मे आने से बच्चा बाल बाल बच गया। जिसके बाद चेकिंग छोड़ बच्चे को वे और उनके दो अन्य जवान ने संभाला और परिजनों को सूचना दी गई।