कदमा में केडी फ्लैट जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारी संजीव आचार्या का कहना है कि उन्होंने यह रास्ता खुलवाने के लिए डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को ज्ञापन दिया था।
इसके बाद डीसी ने जांच के आदेश दिए थे। डीसी ने कहा था कि बिना जिला प्रशासन को सूचना दिए हुए किस तरह केडी फ्लैट जाने वाला रास्ता बंद किया गया। संजीव आचार्या का आरोप है कि इसके बाद 24 जनवरी को वह अपने बेटे को लेकर कहीं जा रहे थे। तभी कुछ युवकों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। मारपीट करने की कोशिश की।
शोरगुल सुनकर कुछ लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद वह किसी तरह वहां से बचकर निकल पाए। सोमवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता संजीव आचार्या के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी से मामले की शिकायत की है।