जमशेदपुर, आज दिनांक 24/08/23 को भारतीय जनता युवा मोर्चा एम जी एम मंडल एवम बिरसा मुंडा खेल एवम सामाजिक विकास संस्थान का एक संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल श्री मनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में ऐम.जी. एम थाना प्रभारी को NH -33 सिमुलडॉगा चौंक से उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमुलडॉगा होते हूए ईदल बेडा तक स्कूल खुलने और स्कूल छुट्टी के समय पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए ऐक ज्ञापन सौंपा ताकि स्कूल आने जाने में छात्र छात्राऐ को कोई परेशानी न हो ओर रास्ते में जो छात्राऐ के साथ अभद्रता हो रहा है उसे रोका जाय ताकि क्षेत्र में शांति वना रहे और छात्र छात्राऐ को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्रीय निर्माण में अपना भागीदारी सुनिश्चित कर सके. ईस प्रतिनिधि मंडल में उत्तम प्रधान , प्रहलाद गोप, सांसद प्रतिनिधि सानंद प्रधान,सुनील हेमब्रम, प्रणब महतो, मार्शल मुर्मू, राहुल महतो, चित्रसेन गोप, राजेश रोशन, ऐवम ग्रामीण उपस्थित थे