हावड़ा दूरंतो ट्रेन में भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार एवं अन्य के द्वारा मंगलवार को हिंदू नव वर्ष मनाया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा श्री पोद्दार ने कहा कि 1947 में देश का बंटवारा धर्म एवं आबादी के आधार पर हुआ।
उस समय भारत मे मुसलमानों की जो आबादी थी, उसके अनुपात में उनको भूमि पाकिस्तान के रूप में दी गई। बहुत सारे मुसलमान भारत में ही रह गए। जो भारत में रह गए, उनके हिस्से की भूमि भी तो पाकिस्तान में चली गई।
कहा कि वह अधिक भूमि हमें सिंध के रूप में वापस चाहिए। इस प्रकार हमारे राष्ट्रगान की पंक्ति – पंजाब सिंध गुजरात मराठा… भी साकार होगी।
इस बारे में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से यह मांग रखी है कि वह इस पर आवश्यक कदम उठाए।
इस अवसर पर श्री पोद्दार के अलावे दिलीप शर्मा, शशि भूषण, लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।