भरत सिंह ने किया रिडीयूज, रीयूज, रीसायकल (RRR) अभियान का उद्घाटन
जमशेदपुर – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने साकची बाजार में टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड द्वारा आयोजित रिडीयूज, रीयूज, रीसायकल (RRR) अभियान का उद्घाटन किया! इस अभियान के तहत लोगों के घरों के वैसे सामान जो अब उपयोग में नहीं हैं उसे एकत्रित करके रीसायकल करना है, ताकि इन सामानों का पुण: इस्तेमाल किया जा सके!
इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों में सेंटर बनाए गए हैं! जहां जा कर लोग अपने कबाड़ पड़े सामान को जमा करा सकते हैं! इस दौरान भरत सिंह ने अभियान के महत्वता को समझाते हुए कहा कि पुनर्चक्रण ऊर्जा बचाता है! नया उत्पादन बनाने की अपेक्षा उसी उत्पादन को रीसाइक्लिंग करने से कम ऊर्जा खर्च होती है, उदाहरण के लिए नए एलुमिनियम उत्पादन को बनाने के लिए अधिक ऊर्जा खर्च होती है! पर पुराने एलमुनियम को फिर से रीसाइक्लिंग करके हम धातु का पुनः उपयोग कर सकते हैं और बड़ी ऊर्जा खर्च होने से बच सकता है!
अधिक ऊर्जा का उपयोग अधिक ग्रीनहाउस गैसों को उत्सर्जित करता है जो हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है! इसलिए हमें रिडीयूज, रीयूज और रीसायकल में अपना योगदान देना चाहिए! इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर आलोक, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम आदि लोग उपस्थित थे