भरत सिंह फैंस क्लब ने दिया जरूरतमंद परिवार को राशन
जमशेदपुर 3 सितंबर – आज भरत सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंद परिवार को सूखा राशन देकर सहायता किया! इस खबर की जानकारी देते हुए भरत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष श्री विक्की कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोलमुरी टूईलाडूंगरी में एक परिवार है जिनका रोजगार कोरोना काल के दौरान बंद पड़ गया है! ऐसे में इस परिवार को कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! इस परिवार के पास राशन कार्ड भी नहीं है इसलिए इन्हें सरकार द्वारा मदद नहीं मिल पा रहा है! जिसकी जानकारी हमारे क्लब को होने पर श्री भरत सिंह जी के निर्देशानुसार भरत सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने इस परिवार को सूखा राशन दिया साथ ही इस परिवार का राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन भी दिया! इस दौरान क्लब के अध्यक्ष विक्की श्रीवास्तव, कारण गोराई, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज पांडे, आकाश रजक, विकास झा आदि लोग उपस्थित थे!