लता मंगेशकर के निधन पर भरत सिंह ने जताया शोक देश ने एक स्वर कोकिला खो दिया :भरत सिंह
जमशेदपुर 6 फरवरी – भारत रत्न से सम्मानित गायिका लता मंगेशकर जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन श्री भरत सिंह जी ने कहा कि लता मंगेशकर वह नाम है जिन्होंने अपनी गायकी के दम पर दुनिया के दिल में एक खूबसूरत छाप छोड़ी है जिसे मिटा पाना मौजूदा दौर में नामुमकिन है! लता दीदी ने एक गाना ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गया था जो कि देश के वीर जवानों की शहादत पर था जिसे सुनने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की आंखों में आंसू आ गए थे! वहीं देश के मौजूदा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण से प्रेरित होकर वर्ष 2019 में लता दीदी ने देश के वीर जवानों को समर्पित एक गाना ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा’ गाई थी जो कि उनका अंतिम गाना था! लता दीदी ने 20 भाषाओं में 30000 से भी अधिक गाने गाए हैं जिसके फलस्वरूप गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लता दीदी का नाम सबसे अधिक गाना गाने में शामिल है! अब भले ही वह हमारे बीच नहीं रही पर उनके द्वारा गाए गए सदाबहार गाने हम सभी के जेहन में सदैव ही जीवित रहेंगे! उनके जीवन के संघर्ष और गायकी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि लता दीदी ने बहुत ही संघर्ष और मेहनत से संगीत के क्षेत्र में वह मुकाम हासिल करी जो हर किसी को हासिल नहीं होती! आज उनके निधन की खबर से मन बहुत ही दुखी है ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें!