झारखंड बजट में केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर पेश किया गया है – भरत सिंह
नया बजट राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है – भरत सिंह
जमशेदपुर 4 मार्च – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भरत सिंह ने झारखंड के नए बजट के विषय में कहा कि इस बार झारखंड का यह नया बजट पूरे राज्य के लोगों के लिए केवल निराशा ही लेकर आया है! इस नए बजट में दूर-दूर तक विकास की झलक नहीं दिख रही है भले ही इस बार हेमंत सरकार ने झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है पर राज्य सरकार ने इस नए बजट में किसी भी प्रकार के नई योजना की बात नहीं की है केवल राज्य के लोगों को गुमराह करने के लिए केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर राज्य की जनता के बीच पेश किया है! ताकि हेमंत सरकार अपनी नाकामी को छुपा कर सत्ता में बनी रह सके! श्री सिंह ने कहा कि यदि हम इस पूरे बजट को ध्यान से देखकर समझे तो हमें पता चलता है कि राज्य सरकार इस बजट के माध्यम से राज्य के ग्रामीण अर्थात आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथों में देने का कार्य कर रही है क्योंकि हेमंत सरकार ने पूरे बजट में केवल ग्रामीण एवं उद्योग पर ही अपना फोकस दिया है जो सरकार की मंशा को दर्शाता है! वही धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का काम चालू नहीं होना भी राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है!