भगवानपुर ,बेगूसराय: गुप्त सूचना के आधर पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गाछी से थाने के पीटीसी अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ ताजपुर गाछी पहुंचकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को थाना के पीटीसी अमित कुमार पुलिस बल के साथ समकालीन अभियान के तहत लंबित कांडों के वारंटी के छापामारी करने निकले थे उन्हें गुप्त सूचना मिली की ताजपुर गाछी में गाड़ी से शराब उतारा जा रहा है इसकी सूचना पाकर अमित कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे जहां देखा कि एक बिना नंबर का लाल रंग के मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति 1 बोरा में रखे कुछ सामान लेकर जा रहा है पुलिस के देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर एक व्यक्ति भागने में सफल रहा मोटरसाइकिल पर रखे सामान की जांच की गई तो उसमें 375ml का मेगडेवल का 45 लीटर विदेशी शराब पाया गया एक व्यक्ति ताजपुर निवासी केदारनाथ चौधरी के पुत्र मुरारी कुमार को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।