‹
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय : हर वक्त मानव सेवा में तत्पर रहने वाली संस्था आईएमए लगातार लोगों की सेवा में जुटी रहती है इसी कड़ी में सिहमा पथला टोल में अग्नि पीड़ितों के बीच, उनके सर पर स्थाई शेड हेतु, पंद्रह परिवार को, आईएमए बेगूसराय की ओर से, दस दस एस्बेस्टस सीट का वितरण किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डा. ए के राय , सचिव डा. रंजन चौधरी और आईएमए बेगूसराय के गौरव ,लोकप्रिय चिकित्सक डा. रामाश्रय सिंह ने अपने हाथ से वितरण कार्य सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राजकुमारी ने वितरण कार्य में उपस्थित रहे और अपन मातपूर्ण योगदान दिया। आईएमए अध्यक्ष ने उनकी कुशल प्रबंधन और एकनिष्ठ सेवा भाव की जम कर तारीफ किया ।
श्रीमती राजकुमारी ने बेगूसराय आईएमए के सभी चिकित्सकों की इस ईश्वरीय सेवा हेतु भूरी भूरी प्रसंशा की ओर हृदय से ,जनता की ओर से शुक्रिया कहा।