नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कुछ राहत भरी खबर है, रोजाना आने वाले नए कोरोना मामले में गिरावट देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 19,556 नए मामले दर्ज किए गए हैं, पहली जुलाई के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि रोजाना मामले 20 हजार से नीचे आए हों. देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,00,75,116 तक पहुंच गया है.
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 3 लाख से नीचे आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 11,121 की गिरावट दर्ज की गई है और अब 2,92,518 एक्टिव केस बचे हैं. 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 30,376 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देश में 96,36,487 लोग ठीक हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 301 लोगों की मौत हुई है और अबतक कोरोना की वजह से देश में कुल 146111 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार सोमवार को देशभर में 10.72 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 16.31 करोड़ को पार कर गया है.