अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली हालत गम्भीर
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय )भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित सागर सहनी के घर नजदीक पीडब्ल्यू डी पथ पर मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियोँ ने मेहदौली गांव निवासी सीताराम साह के 28 वर्षीय पुत्र चंदन सोनी को गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसे आन फान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेगूसराय रेफर कर दिया ।चंदन सोनी की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही हैं।इस सम्बंध में बताया जा रहा है कि चन्दन सोनी भगवानपुर बाजार स्थित अपना दुकान बंद कर मेहदौली घर जा रहा था कि इसी बीच किरीब 7 बजे साम में अपराधियों ने चार फायरिग की जिसमें दो गोली चन्दन सोनी को लग गई । इधर गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे । घटना की सूचना पाते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । सूचना प्रेषण तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और घटना के कारण का भी पता नही चल सका ।