अक्षर आँचल योजना के कर्मियो के साथ बैठक ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत
महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के कर्मियों के साथ मंगलवार को तत्काल बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता बीओ राजेन्द्र पांडेय के द्वारा किया गया। शिक्षा सेवको का तबादला की बात सुनते ही शिक्षा सेवकों में उदासी देखने को मिल रहा है। बीओ राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि शिक्षा सेवकों के कार्य सराहनीय रहा है। इस कार्य को अब दूसरे पंचायतो के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा, जिसके लिए सभी शिक्षा सेवको का डिटेल्स ले लिया गया है। वही टोला सेवक संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार रजक ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि नियमावली के आधार पर शिक्षा सेवकों का टोला बदलने की बात का ज़िक्र हैं, लेकिन यह विभागीय पत्र के अनुसार शिक्षा सेवकों का पंचायत के अलावा एक से दूसरे तीसरे पंचायतों के विद्यालयों में तबादला किया जा रहा है। निर्देशक जन शिक्षा के द्वारा बार-बार लेटर निकलता है। शिक्षा सेवकों का सेवा अभिलेख खुलवाना है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक शिक्षा सेवकों का अभिलेख नहीं खुला है। सरकार के द्वारा बार कहा गया कि संविदा कर्मी को सारी सुविधा सरकारी कर्मी के जैसा मिलेगा। लेकिन अभी तक सरकार की बात धरातल पर नहीं उतरा है, जिससे शिक्षा सेवकों में रोष है।
बैठक में उपस्थित केआरपी डॉक्टर जुबी कुमारी, राधारमण पोद्दार, शिक्षा सेवक जमील अहमद,रौशन कुमार, मनीष कुमार पासवान, मो खालिद, मो सुभान सुजीत कुमार रजक, मुसर्रत खातून , रेणु कुमारी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।