बकरीद को लेकर भगवानपुर में हुई शांति समिति की बैठक
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय। आगामी बुधवार को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर तेयाय ओपी परिसर में रविवार को तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने कहा कि कोरोना गाईड लाईन के दायरे में ही बकरीद मनाना है,कोरोना प्रोटोकॉल के उलंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी वहीं पर्व को शांति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनायें। सौहार्द्र बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। इस दौरान अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, गड़बड़ी करने पर किसी भी तरह से बख्शे नहीं जायेंगे। मौके पर ओपी क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंसस सहित राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंधीर वर्मा, अन्य ओपी कर्मी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।