निगम प्रशासन के खिलाफ सीआईटीयू का प्रदर्शन
बेगूसराय/अजय शास्त्री-बेगूसराय में विभिन्न मांगों को लेकर सीआईटीयू ने वुधवार को नगरनिगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।इस जुलूस मेंसैकड़ों फुटकर दुकानदारों एवं निजी टैक्सी चालकों ने हिस्सा लिया।इस दौरान सीआईटीयू के प्रदेश सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सकड़ी सड़क एवं जाम की समस्याओं को लेकर निगम प्रशासन से पूर्व में भी आगाह किया था।उन्होंने बताया कि शहर में बिना पार्किंग की व्यवस्था किए खुल रहे बड़े बड़े दुकान एवं बेसुमार मॉल से शहर में जाम की समस्या बनी रहती है उन्होंने कहा कि निगम कुम्भकर्णी की नींद में सोए रहता है इसी नींद से जगाने के लिए तथा टैक्सी पड़ाव एवं फुटकर दुकानदार की व्यवस्था की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।इस दौरान सैकड़ों लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे।