बेगूसराय।शहर में चोर-उचक्कों का तांडव जारी है।बदमाश आए दिन चोरी, छिनतई की घटना को अंजाम देकर लोगों में भय का माहौल कायम कर दिया है।इसी कड़ी में सोमवार को बदमाशों ने शहर के नगर पालिका चौक पर दिन-दहाड़े स्कूटी की डिक्की तोड़ एक लाख 15 हजार रुपए ले भागे।इस बाबत पीड़ित वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी जय जयराम ने पुलिस में लिखित शिकायत की।शिकायत में कहा कि वह एसबीआई और यूको बैंक से रुपए निकाल स्कूटी की डिक्की में रख दिया।डिक्की में पासबुक व एटीएम कार्ड भी था।बताया कि नगर पालिका चौक के समीप एक दवा दुकान के सामने स्कूटी लगा दवा लेने लगा।दवा लेकर लौटा तो देखा कि स्कूटी की डिक्की खुली हुई है।और उसमें रखे एक लाख 15 हजार रुपए,पासबुक व एटीएम गायब था।पुलिस मामले की जांच में जुट गई।