- 70 हजार रुपये व काफी संख्या में शराब की बोतलें जलीं
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार स्थित देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई. घटना के बारे में वाइन शॉप के कर्मचारी अरविंद कुमार ने बताया कि सवेरे 8:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है, इसके बाद वह दुकान पहुंचे और सिदगोड़ा थाना और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और झारखंड सरकार की एक दमकल पहुंचकर आग पर काबू पर काबू पाया, लेकिन इस बीच दुकान में रखे 70 हजार रुपए नगद और काफी संख्या में शराब की बोतले जल चुकी थी.