चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बरौनी, बेगूसराय : शनिवार को बरौनी रेलवे पुलिस ने अवैध रूप से रेलवे ट्रेन में ले जा रहे शराब को लावारिश हालत में बरामद करने में सफलता प्राप्त की है इस संबंध में बरौनी रेल सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस के एएलटीएफ-3 के द्वारा ट्रेन नंबर -13185 गंगा सागर एक्स के बोगी नंबर-एस-8 में शौचालय के पास से 22 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब एवं एसआरबी 16 लिटर 500 एमएल लवारिस हालत में बरामद किया गया है ।इस संबंध में विधि सम्मत करवाई रेल थाना बरौनी द्वारा की जा रही है।