मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय:बिहार सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल के तहत बरौनी प्रखंड के नए बीडीओ के रूप में अनुरंजन कुमार, बरौनी सीओ के पद पर अजय कुमार ने बुधवार को बीडीओ एवं सीओ कार्यालय में बरौनी सीओ सुजीत सुमन से पदभार ग्रहण किया।इस दौरान जहां एक दूसरे ने हस्ताक्षर किया। साथ ही बरौनी सीओ सुजीत सुमन ने नए बीडीओ अनुरंजन कुमार एवं सीओ अजय कुमार को बुके देकर स्वागत किया।इस दौरान पदभार ग्रहण करने के उपरांत बीडीओ एवं सीओ ने अपने अपने सहकर्मियों से मुलाकात की। उसके बाद प्रखंड व अंचल क्षेत्र का भ्रमण किया।इस अवसर पर आरओ धीरज कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचल प्रधान लिपिक यतेन्द्र भारती, , नाजिर मो सरफराज, राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार,मंजेश कुमार राजेश पासवान ईश्वर, सरफराज, मो बलि, विजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रधान लिपिक जितेन्द्र कुमार , धर्मेन्द्र कुमार सिंह, नाजिर वीरेन्द्र कुमार , सहित अंचल व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।