स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत सोनारी में रहने वाले 834 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ बांटी स्वच्छता बाल्टी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को सोनारी सामुदायिक भवन में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सोनारी में रहने वाले वृद्ध,विधवा एवं दिव्यांगजनों के बीच सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट वितरित किया.मंत्री बन्ना गुप्ता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्र में घूम घूम कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पेंशन योजना से लाभांवित करें.रविवार को 834 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ वच्छता बाल्टी दिया गया. इस दौरान बबन शुक्ला,
बंटी शर्मा, संतोष जैन, बिनोद रजक,राजू सिन्हा,पप्पू पद्माकर, अशोक महतो, कवि चन्द रजक,सुककू चोहान,भरत ग्रेवाल, अशोक सिंह, सुमित ठाकुर,दिपक यादव,हरी दास, श्रिषटी मझूआ,संजय सिंह,मुकूल शर्मा,रवी कुमार,हीरा दास,दिनेश पाठक, सुनैना, शिल्पी,गौरी शामिल थी