नई दिल्ली. बांग्लादेश की टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए कीवी टीम ने अपने स्कॉड का ऐलान किया है, जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. कप्तानी टॉप लैथम करते दिखेंगे. इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में केन विलियमसन ने कप्तानी संभाली थी. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 21 साल के आदि अशोक को मौका मिला है. उन्होंने इसी साल अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, वह कमाल की लेग-स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उनके अलावा कैंटरबरी के 22 वर्षीय सीमर विल ओ’रूर्के और 26 साल सेंट्रल स्टैग्स के ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन को भी पहली बार वनडे टीम से बुलावा आया है.
इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम- 1. केन विलियमसन 2. टिम साउथी 3. ग्लेन फिलिप्स 4. डेवोन कॉनवे 5. डेरिल मिशेल 6. मिशेल सेंटनर
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे- 17 दिसंबर
दूसरा वनडे- 20 दिसंबर
तीसरा वनडे- 23 दिसंबर
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, वनडे सीरीज के लिए स्कॉड- टॉम लैथम (कप्तान), आदि अशोक* (गेम 2 और 3), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने , हेनरी निकोल्स , विल ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी (केवल पहले वनडे के लिए), विल यंग